बस कुछ लिखना चाहता हूं.

Tuesday, May 01, 2007

अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो

अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो
मुझसे बिखरे हुये गेसु नहीं देखे जाते
सुर्ख़ आंखो की कसम, कांपती पलकों की कसम
थरथराते हुये आंसू नहीं देखे जाते
अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो....


अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो
मेरी आहों से ये रुखसार न कुमला जायें
ढूंढती होगी तुम्हें रस में नहाई हूयी रात
जायो कलियां न कहीं सेज की मुर्झा जायें
अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो.....


अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो
मैं इस उजड़े हुये पहलू में बैठा लूं न कहीं
लब-ऐ-शीरीं का नमक, आरिज-ऐ-नमकीं की मिठास
अपने तरसे हुये होठों में चुरा लूं कहीं
अब तुम आग़ोश-ऐ-तस्सवुर में भी आया न करो..........

कैफी आज़मीं..

1 Comments:

Blogger Unknown said...

I really liked ur post, thanks for sharing. Keep writing. I discovered a good site for bloggers check out this www.blogadda.com, you can submit your blog there, you can get more auidence.

3:23 AM  

Post a Comment

<< Home