बस कुछ लिखना चाहता हूं.

Wednesday, January 24, 2007

यह इंतज़ार ग़लत है

यह इंतज़ार ग़लत है कि शाम हो जाये ।
जो हो सके तो अभी दोर-ऐ-जाम हो जाये ।।
मुझ जैसे रिन्द को भी हश्र में यारब ।
बुला लिया है तो कुछ इंतज़ाम हो जाये ।।


नहीं पता किसका है ।।

Wednesday, January 10, 2007

हंगामा-ऐ-ग़म से तंग आकर

हंगामा-ऐ-ग़म से तंग आकर, इज़हार-ऐ-मुहब्बत कर बैठे ।
मश़हूर थी अपनी ज़िदादिली, दानिश्ता शरारत कर बैठे ।।

कोशिश तो बहुत की हमने मग़र, पाया न ग़म-ए-हस्ती का मफ़र ।
वीरानी-ए-दिल जब हद से बड़ी, घबरा के मुहब्बत कर बैठे ।।

नज़रों से न करते पुरसिश-ए-ग़म, ख़ामोश ही रहना बेहतर था ।
दीवानों को तुमने छेड़ दिया, वल्लाह कयामत कर बैठे ।।

हर चीज़ नहीं इक मरकज़ पर, इक रोज़ इधर इक रोज़ उधर ।
नफरत से न देशो दुश्मन को, शायद ये मुहब्बत कर बैठे ।।

शकील बदायूनी...